एनईईटी-पीजी 2024 परीक्षा सात जुलाई को आयोजित की जायेगी
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (एनईईटी-पीजी) 2024 की परीक्षा में दो महीने की देरी हो गयी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( एनबीईएमएस) ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी करते हुए यह जानकारी दी। एनईईटी-पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन पहले अस्थायी रूप से 3 मार्च, 2024 को आयोजित करने के लिये अधिसूचित किया गया था, अब कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित किया गया है।
एनईईटी-पीजी 2024 अब सात जुलाई 2024 को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में बताया गया है कि एनईईटी-पीजी 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के लिये कट-ऑफ तारीख 15 अगस्त 2024 होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सिफारिश के पीछे कोरोना संकट का व्यवधान प्रमुख चिंताओं में से एक है और विद्यार्थी जून-जुलाई 2024 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी कर लेंगे। एनईईटी पीजी एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है, जो एनएमसी अधिनियम 2019 के तहत डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में कार्य करती है।