उपराष्ट्रपति चुनाव में लगभग 96 प्रतिशत मतदान
नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शाम पांच बजे सम्पन्न हो गया और इसमें निर्वाचक मंडल के लगभग 96 प्रतिशत सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतगणना आज ही शाम छह बजे शुरू होगी और नतीजे देश शाम तक घोषित कर दिये जाने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच बजे तक लगभग 96 प्रतिशत मतदान हुआ। बीजू जनता दल के सात सांसदों, भारत राष्ट्र समिति के चार और शिरोमणि अकाली दल के एक सांसद ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया । इन दलों ने पहले ही मतदान में शामिल नहीं की घोषणा कर दी थी। नये संसद भवन में सुबह दस बजे शुरू हुए मतदान में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदान किया। वह वोट डालने के लिए जब संसद भवन पहुंचे, तो उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह और नागरिक विमानन मंत्री के राम मोहन नायडू मौजूद थे। इस चुनाव में राज्य सभा और लोक सभा के 781 सदस्यों को मतदान का अधिकार था।