टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

नीदरलैंड्स के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने की डोभाल से मुलाकात

नयी दिल्ली,

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यात्रा शुरु होने से पहले नीदरलैंड्स के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ज्योफ्री वान लीउवेन ने आज यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भेंट की। सूत्रों ने यहां बताया कि दोनों पक्षों के बीच और द्विपक्षीय मुद्दों के साथ वैश्विक एवं क्षेत्रीय घटनाक्रम पर गहन विचार विमर्श किया गया। यह वर्ष भारत एवं नीदरलैंड्स के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ का साल है। इसी उपलक्ष्य में राष्ट्रपति नीदरलैंड्स के राजा एवं रानी के निमंत्रण पर चार अप्रैल से सात अप्रैल तक वहां की यात्रा पर जा रहे हैं।


सूत्रों ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने अपने अपने क्षेत्रों में हाल के भू राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा की और दोनों ने माना कि भारत एवं नीदरलैंड्स परस्पर हितों के मुद्दों पर नीतिगत संवाद के माध्यम से संपर्क बढ़ाना जरूरी है। दोनों पक्षों ने मौजूदा रक्षा, सुरक्षा एवं आतंकवाद निरोधक सहयोग को बढ़ा कर साझीदारी को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।

Leave a Reply