टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों के लिए विकसित होंगी छह सौ सुविधाएं

नयी दिल्ली, 

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अगले पांच साल में छह सौ से ज्यादा यात्री सुविधाएं विकसित की जाएंगी। प्राधिकरण ने बुधवार को यहां जारी एक सूचना में कहा कि यह सुविधा 22 राज्यों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे अगले पांच साल में विकसित की जाएगी। इनमें से 130 स्थानों पर अगले साल तक यात्री सुविधाएं विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है और 120 स्थानों पर इन सुविधाओं को विकास करने के लिए पहले ही निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है।

राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों के लिए विकसित होंगी छह सौ सुविधाएं |  NewsNasha
राजमार्गों पर विकसित होने वाली इन योजनाओं के अनुसार राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर हर 30 से 50 किलोमीटर की दूरी पर इन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इन सुविधाओं में पेट्रोल स्टेशन, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, फूडकोर्ट, खुदरा दुकानें, एटीएम, शौचालय एवं स्नानागार, बच्चों के खेलने के लिए परिसर, क्लिनिक तथा स्थानीय हस्तशिल्प के प्रदर्शन के लिए ग्रामीण हाट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। प्राधिकरण ने कहा है कि इन राजमार्गों और एक्सप्रेसवे से हर दिन गुजरने वाले ट्रक चालकों की विशिष्ट जरूरतों के मद्देनजर पृथक ‘ट्रकर्स ब्लॉक’ भी विकसित किए जाएंगे जिसमें ट्रक एवं ट्रेलर पार्किंग, ऑटो वर्कशॉप, ट्रक चालकों के लिए डॉरमेट्री, खाना पकाने और कपड़े धोने का स्थान, शौचालय एवं स्नानागार, क्लिनिक, खानपान की सुविधा और खुदरा दुकानें शामिल हैं। इन सुविधाओं के विकास से स्थानीय स्तर पर लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे तथा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।