टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

राष्ट्रीय हाईस्पीड रेल निगम लिमिटेड के सीएमडी अग्निहोत्री हटाये गये

नयी दिल्ली।  राष्ट्रीय हाईस्पीड रेल निगम लिमिटेड(एनएचएसआरसीएल) के प्रबंध निदेशक सतीश चंद्र अग्निहोत्री को आज समय से पूर्व पदमुक्त कर दिया गया। सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री अग्निहोत्री की रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के प्रबंध निदेशक के पद पर रहने के दौरान एक निजी बिल्डर को अनुचित लाभ पहुंचाने के मामल में जांच चल रही थी। सूत्रों के अनुसार श्री अग्निहोत्री महाराष्ट्र में सरकार बदलने के बाद राज्य में मुंबई अहमदाबाद हाईस्पीड रेल परियोजना में भूमि अधिग्रहण पूरा करके निर्माण शुरू करने की तैयारियों में जुटे थे। आज पूर्वाह्न एक उच्च स्तरीय बैठक में जापान के जाइका के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर रहे थे तभी उन्हें पदमुक्त करने का पत्र प्राप्त हुआ। गत वर्ष अप्रैल में नियुक्त हुए अग्निहोत्री का कार्यकाल तीन वर्ष का था। उनकी जगह एनएचएसआरसीएल में निदेशक (परियोजना) राजेन्द्र प्रसाद को प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार अगले तीन माह के लिए सौंपा गया है। नये प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्ति नये सिरे से की जाएगी।

Leave a Reply