राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन गेम चेंजर साबित होगा: मोदी
नयी दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन, पॉम की खेती करने वाले किसानों की मदद के मामले तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में गेम चेंजर साबित होगा।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल के राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन बनाने के निर्णय पर प्रतिक्रिया करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “ राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन से संबंधित आज का कैबिनेट का निर्णय पॉम किसानों की मदद करने और आत्मानिर्भर भारत के मामले में एक गेम-चेंजर होगा। इससे पूर्वोत्तर और अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह को विशेष रूप से फायदा होगा।”
मंत्रिमंडल के एक और फैसले पर उन्होंने कहा,“ पूर्वोत्तर क्षेत्रीय कृषि विपणन निगम लिमिटेड का पुनरुद्धार विशेष रूप से क्षेत्र के किसानों की मदद करेगा और पूरे भारत में पूर्वोत्तर के उत्पादों को और लोकप्रिय बनाएगा।” उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज अन्य फैसलों के साथ ये इन दो महत्वपूर्ण निर्णयों को भी मंजूरी दी है।