खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

नसीम शाह चोट के कारण एशिया कप से बाहर

कोलंबो।  पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट के कारण एशिया कप के बाकी मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पायेंगे। नसीम शाह को रविवार और सोमवार को खेले गये भारत पाक मैच के दौरान चोट लगी थी। टीम के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को खेले जाने वाले ‘करो या मरो’ के मैच से पहले नसीम के बाहर होने को पाकिस्तान के लिये बड़ा झटका बताया और उम्मीद जाहिर की कि उनके स्थान पर आने वाला खिलाड़ी अपनी भूमिका का सही ढंग से निर्वहन कर सकेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी कर कहा “ नसीम को भारत के खिलाफ मैच में दाहिने कंधे में चोट लगी थी। चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। हम आगामी विश्वकप को ध्यान में रखकर कोई जोखिम नहीं उठायेंगे और जरूरी एहतियात बरतेंगे। उस मैच में हारिस रऊफ की भी बाजू में खिंचाव आया था मगर अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। पाकिस्तानी गेंदबाजी कोच ने कहा “ नसीम के स्थान पर युवा जमान खान को शामिल किया गया है। मैं नये खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।

Leave a Reply