नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी ‘युवा’ : अक्षरा सिंह
मुंबई,
भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री-गायिका अक्षरा सिंह का कहना है कि उनकी आने वाली हिंदी फिल्म ‘युवा’ नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी।
अक्षरा सिंह हिंदी फिल्म ‘युवा’ में काम करने जा रही है। शैलेश परासर निर्देशित फिल्म ‘युवा’ में अक्षरा मजबूत किरदार में नजर आने वाली हैं। अक्षरा ने कहा, “यह फिलम नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली शानदार फिल्म है। इसमें बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर भी गहरा चोट किया गया है। मेरे लिए यह फिल्म अहम है।”
अक्षरा ने कहा, “मंजुश्री मोशन पिक्चर के बैनर तले निर्माणधीन हिन्दी फीचर फिल्म ‘युवा’ संवेदना की पृषठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म का मुख्य आधार नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ गरीबी से खुद को ऊपर उठाकर सफलता के मुकाम तक पहुंचाने की है। कैसे एक छोटे से गांव की लड़की फुटबॉल खेलकर अपने हुनर और जज्बात को एक ऊंची उड़ान देती है। यह दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें सार्थक संदेश भी देगी।”