टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

किसानों से प्रस्ताव मिलने पर बातचीत होगी :तोमर

नयी दिल्ली, 

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को एक बार फिर दोहराया कि आन्दोलनकारी किसानों से बातचीत का प्रस्ताव मिलने पर सरकार उनसे वार्ता करेगी। श्री तोमर ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार किसानों से संवेदनशीलता के साथ बातचीत करती रही है और किसानों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है। कृषि को समृद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके। किसानों के हितों को ध्यान में रखकर पिछले छह साल के दौरान अनेक योजनायें शुरू की गयी है।

किसानों से प्रस्ताव मिलने पर बातचीत होगी : तोमर
उन्होंने कहा कि कृषि लागत मूल्य कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं और कृषि उत्पादों को वाजिब मूल्य दिलाने के उपाय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये का कृषि रिण दिया गया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए पीएम किसान योजना के तहत 10 करोड़ 75 लाख किसानों को छह हजार रुपये सालाना दिया गया है।

Leave a Reply