टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

नाना पाटेकर ने आमिर खान को फिल्म ‘वनवास’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए किया आमंत्रित

मुंबई।  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को अपनी आने वाली फिल्म ‘वनवास’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिये आमंत्रित किया है। नाना पाटेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वनवास’ को लेकर चर्चा में हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी लीड रोल में हैं। चर्चा है कि फिल्म के मेकर्स ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग प्लान की है। यह स्क्रीनिंग मुंबई में होगी, और आमिर को इसके लिए आमंत्रित भी किया जा चुका है। नाना और आमिर खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। ‘वनवास’ की टीम ने आमिर के लिए मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग अरेंज की है। आमिर यह फिल्म 20 दिसंबर को देखेंगे। अनिल शर्मा निर्देशित, निर्मित और लिखित फिल्म ‘वनवास’ परिवारिक रिश्तों को नए तरीके से दिखाती है। इसमें बताया गया है कि असली रिश्ते सिर्फ खून के नहीं होते, बल्कि प्यार और एक-दूसरे को अपनाने से बनते हैं। कहानी आज के समय के हिसाब से एक मजबूत और नई सोच पेश करती है। अनिल शर्मा लिखित , निर्मित और निर्देशित फिल्म ‘वनवास’ को 20 दिसंबर को ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज किया जायेगा।