नामीबिया ने भारत को दी 133 की चुनौती
दुबई,
नामीबिया ने भारत के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो के आखिरी मुकाबले में सोमवार को आठ विकेट पर 132 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए।
अफगानिस्तान की तरफ से डेविड वीसे ने 25 गेंदों में दो चौकों के सहारे 26 रन बनाये। ओपनर स्टीफन बार्ड ने 21 गेंदों पर 21 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। नामीबिया ने अपने सात विकेट 94 रन पर गंवा दिए थे लेकिन जान फ्रीलिंक ने 15 गेंदों पर नाबाद 15 और रुबेन ट्रंपलमैन ने छह गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की सहारे नाबाद 13 रन बनाकर नामीबिया को 132 तक पहुंचाया।