टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

नायडू ने कोविड टीकाकरण के लिए की सरकार की सराहना

नयी दिल्ली, 

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देश में 75 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके लगने की सराहना करते हुए कहा है कि सभी पात्र लोगों को टीका लेना चाहिए। श्री नायडू ने मंगलवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि जो लोग कई तरह के संदेहों के कारण टीका नहीं लगवा रहे हैं, उन्हें कोविड टीका लगवा लेना चाहिए। देश सभी लोगों को कोविड-19 लगा लेने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में बढ़ रहा है।


उन्होंने कहा, “यह जानकर मैं बहुत प्रसन्न हूं कि जब देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो 75 करोड़ टीके लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली गयी है। इस उपलब्धि के लिए मैं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सरकारी अधिकारियों और अन्य सभी की सराहना करता हूं।”

Leave a Reply