उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ लाइव

नहर में सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित ढेडे मऊ गांव के पास शुक्रवार की सुबह नहर में एक शव उतराते देखा गया। मौके पर जमा भीड़ उस समय बुरी तरह सहर गई जब उसने देखा कि शव का सिर शरीर से अलग पड़ा हुआ है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नहर में सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - || Latest  News, Breaking News, Hindi News, Top News
मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित ढेडे मऊ गांव के पास सुबह एक शव नहर में उतराते हुए देखा गया। आसपास के लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गॉव वालों के साथ नहर से बाहर निकाला। सिर कटी लाश मिलने से ग्रामीणों का ताता लग गया। पुलिस ने पृथम दृष्ट्या जांच के बाद कहा कि शायद इस युवक की बीती देर रात बेदर्दी से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने यह भी शंका जताई कि शायद किसी दूसरे स्थान पर युवक की हत्या कर शव को यहां तालाब किनारे फेंका गया है। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के पुलिस ने मौके पर बारीकी से जांच की कि कहीं कोई हत्यारों का या इस शव की शिनाख्त का सूत्र मिल जाए। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के गांव वालों से शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply