टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

नड्डा गुरुवार को बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर

नयी दिल्ली , 

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे जहां वह संगठन और समाज से जुड़े कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की ओर से बुधवार को यहां जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री नड्डा आज रात ही पश्चिम बंगाल पहुंच जायेंगे। वह कल सुबह 0:00 बजे कोलकाता में “लोक्खो सोनार बांग्ला घोषणापत्र क्राउडसोर्सिंग” कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के आवास और संग्रहालय पहुंचकर और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।

jp nadda west bengal visit: घोषणापत्र के लिए बड़ा अभियान, जूट मिल मजदूर के  घर पर भोजन...गुरुवार से बंगाल के कई चुनावी समीकरण साधेंगे नड्डा - nadda  will visit west ...
भाजपा अध्यक्ष दोपहर तीन बजे बैरकपुर स्थित आनंदपुरी खेलर मठ के आनंदपुरी कालीबाड़ी मंदिर पर नवद्वीप क्षेत्र के परिवर्तन यात्रा की एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। श्री नड्डा सायं चार बजे बंगाली साहित्य के कालजयी साहित्यकार बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय के पैतृक गृह जायेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल राज्य सशस्त्र पुलिस मुख्यालय में शहीद मंगल पांडे स्तंभ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। देर शाम वह कोलकाता में ‘लोक्खो सोनार बांग्ला’ बुद्धिजीवी वर्ग के बैठक को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply