टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

नड्डा और खरगे ने विवेकानंद को पुण्यतिथि पर किया नमन

नयी दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जे.पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वामी विवेकानंद की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्होंने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विश्वभर में पहचान दिलायी। श्री नड्डा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के निर्वाण दिवस पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूँ। विश्वभर में भारतीय संस्कृति की वैभवता और महानता का बोध कराने वाले स्वामी विवेकानंद जी युवा शक्ति को राष्ट्रनिर्माण का आधार मानते थे। उनके द्वारा स्थापित रामकृष्ण मिशन आज देशभर में जनसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहा है। युवा तरुणाइयों में चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र उत्थान की भावना जागृत करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। श्री खरगे ने कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को संपूर्ण विश्व में ख्याति दिलाने वाले महान विचारक एवं करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। कट्टरता को लेकर उन्होंने तब जो विचार व्यक्त किये थे वे आज भी विचारणीय और अत्यंत प्रासंगिक हैं।

श्री खरगे ने अमेरिका में शिकागो धर्म संसद में वर्ष 1893 में दिए उनके ऐतिहासिक भाषण के कुछ अंशों को बेहद प्रासंगिक बताते हुए उन्हें उद्धृत करते हुए लिखा “सांप्रदायिकता, कट्टरता और भयानक हठधर्मिता लंबे समय से पृथ्वी को अपने शिकंजे में जकड़े हुए हैं। इन्होंने पृथ्वी को हिंसा से भर दिया है। कितनी बार ही यह धरती खून से लाल हुई है। कितनी ही सभ्यताओं का विनाश हुआ है और न जाने कितने देश नष्ट हुए हैं। अगर ये भयानक राक्षस नहीं होते तो आज मानव समाज कहीं ज्यादा उन्नत होता, लेकिन अब उनका समय पूरा हो चुका है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आज इस सम्मेलन का शंखनाद सभी हठधर्मिताओं, हर तरह के क्लेश, चाहे वे तलवार से हों या कलम से और सभी मनुष्यों के बीच की दुर्भावनाओं का विनाश करेगा। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने अल्प जीवनकाल में मानवता को आत्मिक विकास, सहिष्णुता तथा समानता जैसी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया और भारत को वैश्विक पटल पर एक अलग पहचान दिलायी।