टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

न्यायमूर्ति भंडारी होंगे इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

नयी दिल्ली,

न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी 26 जून को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। न्यायमूर्ति संजय यादव आगामी 25 जून को सेवानिवृत हो रहे हैं और उनके बाद न्यायमूर्ति भंडारी उनका स्थान ग्रहण करेंगे। विधि मंत्रालय ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी दी। मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया,“भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को 26 जून से मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है। उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश संजय यादव 25 जून को सेवानिवृत्त होने के परिणामस्वरूप यह निर्णय लिया गया है।” न्यायमूर्ति यादव 25 जून को 62 वर्ष के हो जायेंगे। उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की सेवानिवृति आयु 62 वर्ष हैं।

Leave a Reply