खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मुम्बई सिटी और गोवा ने खेला 2-2 से ड्रॉ

फातोरदा , 

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के पहले सेमीफाइनल केपहले चरण में शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एफसी गोवा और मुम्बई सिटी एफसी के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। दोनों टीमों के बीच पहले सेमीफाइनल का दूसरा चरण सोमवार (8 मार्च) को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेला जाएगा और उस मैच में जिस टीम का स्कोर (कुल स्कोर) ज्यादा होगा, वह फाइनल में पहुंच जाएगा।

ISL-7 : मुंबई सिटी और गोवा ने खेला 2-2 से ड्रॉ, जानें अब टीम कैसे पहुंचेगी  फाइनल में | ISL-7: Mumbai City and Goa play 2-2 draw, now know how the team
एफसी गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 20वें मिनट में पेनल्टी पर पहला जबकि सेवियर गामा ने 59वें मिनट में दूसरा गोल किया। मुम्बई सिटी एफसी के लिए हुगो बोउमस ने 38वें मिनट में पहला और मातोर्डा फाल ने 62वें मिनट में गोल दागा।

Leave a Reply