रूस में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगी भारतीय सेना
नयी दिल्ली,
भारतीय सेना रूस में करीब दो सप्ताह के बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘जैपेड 2021’ में कुछ अन्य सेनाओं के साथ आतंकवाद से निपटने रणनीति तथा कौशल साझा करेगी। सेना के अनुसार रूस के निझनी में शुक्रवार से शुरू होकर 16 सितम्बर तक चलने वाले इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में सेना के 200 सैनिकों का दल हिस्सा लेगा। यह रूसी सशस्त्र बलों के थिएटर स्तर के अभ्यासों में से एक है और मुख्य रूप से आतंकवाद रोधी अभियानों पर केंद्रित होगा। इस युद्धाभ्यास में यूरेशियाई और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के दस से अधिक देश भाग लेंगे।
अभ्यास में हिस्सा लेने वाली नागा बटालियन में एक ‘ऑल आर्म्स कंबाइंड टास्क फोर्स’ भी है। इस अभ्यास का उद्देश्य सेनाओं के बीच सैन्य और रणनीतिक संबंधों को बढ़ाना है। भारतीय दल ने इस अभ्यास के लिए कठिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जिसमें विभिन्न तरह के आतंकवाद रोधी अभियान शामिल थे।