भारत और कंबोडिया के थिंक टैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
नामपेन्ह। भारत और कंबोडिया के युवाओं, शिक्षाविदों तथा नीति निर्माताओं के बीच विचारों के आदान-प्रदान तथा संपर्क के माध्यम से परस्पर समझ को बढ़ाने के लिए दोनों देशों के दो प्रमुख थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन तथा एशियन विजन इंस्टीट्यूट ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यहां आयोजित 19वें भारत आसियान शिखर सम्मेलन से इतर भारत के स्वतंत्र थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन तथा कंबोडिया के स्वतंत्र थिंक टैंक एशियन विजन इंस्टीट्यूट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच लोगों के स्तर पर संपर्क बढ़ाना है। नीति निर्माण से संबंधित कार्य करने वाले ये संस्थान भू राजनीतिक तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में विभिन्न विषयों पर परस्पर समझ को बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे। उनका मानना है कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्र में हलचल के इस समय में परस्पर समझ तथा ज्ञान को बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। इस समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के युवा, शिक्षाविद और नीति निर्माता द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने की दिशा में ठोस कार्य कर सकेंगे।