अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

विश्व में एक दिन में नौ लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नयी दिल्ली, 

दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में विश्व में नौ लाख 13 हजार 599 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आँकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,47,10,324 तक पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 29.15 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 10 लाख से अधिक हो गई है जबकि पांच लाख 61 हजार 74 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां 1,33,73,174 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यहां इस महामारी के संक्रमण से तीन लाख 48 हजार 718 मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में नए संक्रमित की संख्या के मामले में यह पहले स्थान पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में यहां 1,45,384 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 32 लाख पांच हजार 926 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 77,567 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,90,859 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 67,023 बढ़कर 10,46,631 हो गये हैं। इसी अवधि में 794 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गयी है।

Over 41.52 lakh cases of corona virus worldwide the situation in these  countries is getting worse| कोरोना से दुनियाभर में 41 लाख से भी ज्यादा लोग  संक्रमित, बीते 24 घंटे में रूस
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है यहां कोरोना वायरस से अब तक 50 लाख से अधिक लोग सँक्रमित हुए हैं जबकि 98,202 मरीजों की मौत हुयी है। इसके बाद रूस में कोरोना वायरस से करीब 45.72 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 100,554 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.80 लाख से अधिक पहुंच गयी है और 1,27,284 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक करीब 37.45 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 33,454 लाेगों ने जान गंवाई है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 37.36 लाख से अधिक हो गई है और 113,579 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 33.47 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 76,328 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 29.90 लाख हो गई है और 78,295 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से करीब 25.28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 57,427 लोग जान गंवा चुके हैं। कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक 25.04 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 65,283 लोगों ने जान गवाई है।

Coronavirus Cases Today In World: In The Us, Corona Infection Cases Cross 1  Lakh For The Second Time In Five Days - कोरोना वायरस: अमेरिका में पांच दिन  में दूसरी बार संक्रमण
अर्जेंटीना में कोरोना से 24.97 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 57,350 लोगों की जान जा चुकी है। मैक्सिको में कोरोना वायरस से करीब 22.72 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2,07,020 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में कोरोना वायरस से 20.29 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 64,039 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 18.93 लाख के करीब पहुंच गयी है और 38,472 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 15.56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,226 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 7,15,968 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,329 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में कोरोना से अब तक 6,73,594 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के संक्रमण से 9,584 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोराेना का कहर जारी है। कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

Leave a Reply