टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात करेंगे मोदी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री ने गत 15 नवम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के बाद से पूरे देश में यात्रा के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से बातचीत की है। इसके अलावा उन्होंने अपनी हाल की वाराणसी यात्रा के दौरान लगातार दो दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की थी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे।

Leave a Reply