मोदी मंगलवार को यहां ‘सेमीकॉन इंडिया – 2025’ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को गति प्रदान करने वाले ‘सेमीकॉन इंडिया – 2025’ सम्मेलन का मंगलवार को यहां उद्घाटन करेंगे। वह तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया कि इस सम्मेलन में देश में मजबूत, लचीले और टिकाऊ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने पर जाेर दिया जायेगा। इसमें सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम की प्रगति, सेमीकंडक्टर फैब , उन्नत पैकेजिंग परियोजनाओं, बुनियादी ढांचे की तैयारी, स्मार्ट विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता में नवाचार, निवेश के अवसर और राज्य-स्तरीय नीति कार्यान्वयन आदि पर सत्र आयोजित किए जाएँगे। इसके अलावा कार्यक्रम में डिजाइन संबंधी प्रोत्साहन (डीएलआई) योजना के तहत पहलों, स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के भविष्य के रोडमैप पर भी प्रकाश डाला जाएगा। सम्मेलन में 48 से अधिक देशों के 2500 से अधिक प्रतिनिधियों, 50 से अधिक वैश्विक नेताओं सहित 150 से अधिक वक्ताओं और 350 से अधिक कंपनियों सहित 20 हजार 750 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें 6 देशों की गोलमेज चर्चाएँ, देश-स्तरीय मंडप और कार्यबल विकास एवं स्टार्ट-अप के लिए समर्पित मंडप भी शामिल होंगे। दुनिया भर में सेमीकॉन सम्मेलनों का उद्देश्य सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तकनीकी प्रगति के साथ-साथ विभिन्न देशों की सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की नीतियों को अधिकतम पहुँच प्रदान करना है। भारत को सेमीकंडक्टर डिज़ाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के केंद्र के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए 2022 में बेंगलुरु, 2023 में गांधीनगर और 2024 में ग्रेटर नोएडा में सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं।