मोदी करेंगे हांसी महम रोहतक रेलवे लाइन का उद्घाटन
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को हरियाणा में 68 किलोमीटर लंबे हांसी महम रोहतक रेलवे लाइन और रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का लोकार्पण करने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार श्री मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में ये दोनों परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रेवाड़ी हांसी महम रोहतक के बीच 68 किलोमीटर रेलवे लाइन का काम पूरा हो चुका है और प्रायोगिक तौर पर मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। 16 फरवरी को इस मार्ग पर पहली यात्री गाड़ी का परिचालन शुरू होगा। इस लाइन के निर्माण पर करीब 889 करोड़ रुपये की लागत आयी है। इस मार्ग पर पांच नए रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार इस लाइन के बनने से राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र में रेलवे के परिचालन में अधिक सुगमता आएगी और सिरसा एवं रोहतक जिलों में फैला यह क्षेत्र रेलवे के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगा।