टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

इस साल भी सैनिकों के साथ मनायेंगे दिवाली मोदी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वर्ष की तरह इस बार भी जवानों के साथ दिवाली मनायेंगे। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि प्रधानमंत्री किस जगह पर जवानों के साथ दिवाली मनायेंगे हालांकि सूत्रों का कहना हैै कि वह जम्मू कश्मीर के अखनूर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने जा सकते हैं। प्रधानमंत्री जवानों का मनोबल बढाने के उद्देश्य से पिछले वर्ष करगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाने गये थे। वर्ष 2021 में उन्होंने जम्मू कश्मीर के ही नौसेरा में जबकि वर्ष 2020 में उन्होंने रेगिस्तान में देश की रक्षा करने वाले जवानों के साथ जैसलमेर में दिवाली मनायी थी। वह उत्तराखंड में भारत – चीन सीमा पर तैनात जवानों के साथ भी दीपों का पर्व मना चुके हैं। प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम और अन्य मंचों से यह बात कह चुके हैं कि सभी देशवासियों को अपने घरों से दूर देश की रक्षा के लिए तैनात जवानों को मनाेबल बढाने के लिए उनके नाम का भी दीया जलाना चाहिए।

Leave a Reply