टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी ने महाराष्ट्र को बाढ़ से निपटने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र को मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने में केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। श्री मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत के दौरान आज यह आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया, ” महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश तथा बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की। स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रार्थना है कि वहां सभी ठीक-ठाक और सुरक्षित रहे।” उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply