टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी आठ नवंबर को चार नयी वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर को चार नयी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि ये नयी ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी। श्री मोदी शनिवार सुबह लगभग 8:15 बजे वाराणसी में एक समारोह के दौरान वाराणसी-खजुराहो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अन्य तीन ट्रेनों को वह वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएमओ ने बताया कि यह विश्वस्तरीय रेल सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को आसान, तेज और अधिक आरामदायक यात्रा प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में एक और मील का पत्थर है। इन ट्रेनों से संबंधित प्रमुख शहरों के बीच यात्रा में लगने वाला समय कम होगा और पर्यटन तथा आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
बनारस-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन से वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में यात्रा समय में लगभग दो घंटे 40 मिनट की बचत होगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज और चित्रकूट होते हुए गुजरेगी। यह संपर्क धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को मजबूत करेगा।

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत सात घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जिससे यात्रा समय में लगभग एक घंटे की बचत होगी। यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और बिजनौर होती हुई गुजरेगी। यात्रियों के लिए सहारनपुर से आगे रुड़की होते हुए हरिद्वार आसान हो जायेगा। फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी। यह केवल छह घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। यह ट्रेन बठिंडा और पटियाला होती हुई दिल्ली आयेगी। इस ट्रेन से व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा मिलने, सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान और राष्ट्रीय बाज़ारों के साथ बेहतर एकीकरण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। दक्षिण भारत में, एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन से यात्रा समय में दो घंटे से अधिक की बचत होगी और यह यात्रा आठ घंटे 40 मिनट में पूरी हो जायेगी। प्रमुख आईटी और वाणिज्यिक केंद्र को जोड़ने वाली यह ट्रेन पेशेवरों, छात्रों और पर्यटकों के लिए अच्छा विकल्प बनेगी। यह मार्ग केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच आर्थिक गतिविधियों और पर्यटन को बढ़ावा देगा।