टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

एनटीपीसी की अक्षय परियोजनाएं शनिवार को राष्ट्र को समर्पित करेंगे मोदी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देश की सबसे बड़े एकीकृत ऊर्जा उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की पांच अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी अक्षय उर्जा परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे । इस अवसर पर बिजली मंत्री आर के सिंह भी मौजूद रहेंगे। इन परियोजनाओं में तेलंगाना में रामागुंडम फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट (100 मेगावाट), केरल में कायमकुलम फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट (92 मेगावाट), राजस्थान में नोख सौर परियोजना (735 मेगावाट) लद्दाख में ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना तथा गुजरात में ग्रीन हाइड्रोजन-प्राकृतिक गैस सम्मिश्रण परियोजना शामिल है। एनटीपीसी के सूत्रों ने आज यहां बताया कि कंपनी का लक्ष्य अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के जरिए 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करना है जो इसकी कुल उत्पादन क्षमता का 50 फीसदी है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की क्षमता वृद्धि कार्यक्रम ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। पावर मेजर का लक्ष्य एनटीपीसी की यूएन ग्लोबल कॉम्पैक्ट प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में 2030 तक 500 गीगावॉट की गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता हासिल करना है।


उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ने एनटीपीसी रामागुंडम (100 मेगावाट) और एनटीपीसी कायमकुलम (92 मेगावाट) में अपने संयंत्रों के जलाशयों में देश की दो सबसे बड़ी तैरती सौर परियोजनाओं को चालू किया है। फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स ने जमीन और पानी बचाने में योगदान दिया है। देश की डी-कार्बोनाइजेशन प्रतिबद्धताओं और कार्बन न्यूट्रल लद्दाख (सीएनएल) की दिशा में एक कदम के रूप में, एनटीपीसी ने लेह में ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन के साथ भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना शुरू की है। एनटीपीसी गुजरात के एनटीपीसी कवास में प्राकृतिक गैस के साथ ग्रीन हाइड्रोजन सम्मिश्रण भी कार्यान्वित कर रहा है, जो देश में अपनी तरह की पहली परियोजना है। इसके अलावा, एनटीपीसी राजस्थान के नोख में 735 मेगावाट सौर पीवी परियोजना विकसित कर रहा है। यह भारत की सबसे बड़ी घरेलू सामग्री आवश्यकता (डीसीआर) आधारित सौर परियोजना है जिसमें एक ही स्थान पर 1000 मेगावाट के साथ एक ट्रैकर सिस्टम के साथ उच्च-वाट क्षमता वाले द्विभाजित पीवी मॉड्यूल तैनात हैं।

Leave a Reply