टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

कृषि कानून खत्म करने की आज रात करें घोषणा मोदी : कांग्रेस

नयी दिल्ली,

कांग्रेस ने हरियाणा के करनाल में किसान महापंचायत के दौरान सरकार पर किसानों का दमन करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों से बात करनी चाहिए और यदि वह वार्ता नहीं करते हैं तो उन्हें तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने चुनिंदा मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के साथ जुल्म कर रही है। उनका कहना था कि करनाल में पुलिस बल के जवानों ने किसानों को मारा पीटा है। पुलिस बल के जवानों ने उनके साथ अन्याय किया है जिसकी कांग्रेस कड़ी निंदा करती है।


उन्होंने कहा कि किसान किसी विरोधी तीनों कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं और सरकार अपना अहंकार तोड़ने को तैयार नहीं है। उनका कहना था कि बातचीत के जरिए समस्या का हल निकाला जाना चाहिए और सरकार को इन तीनों कानून को खत्म करने की घोषणा करनी चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि मामला मुजफ्फरनगर से करनाल तक गंभीर होता जा रहा है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद पहल करते हुए आज रात ही कृषि विरोधी तीनों कानूनों को खत्म करने की घोषणा करनी चाहिए।

Leave a Reply