टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेनेट से बात की

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इज़राइल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट से टेलीफोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने श्री बेनेट को इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में पद संभालने के लिए एक बार फिर बधाई दी। दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत कृषि, जल, रक्षा और सुरक्षा तथा साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में इजरायल के साथ अपने मजबूत सहयोग को बहुत महत्व देता है।

PM मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री Bennett से की बात, प्रधानमंत्री के रुप  में पद संभालने के लिए दी बधाई - Dainik Savera
उन्होंने विशेष रूप से उच्च-प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग को और बढाने पर सहमति व्यक्त की। इस संबंध में उठाये जाने वाले ठोस कदमों पर भी उन्होंने चर्चा की और तय किया कि दोनों के विदेश मंत्रालय भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ बनाने के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर काम करेंगे। अगले वर्ष भारत और इज़राइल के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने श्री बेनेट को भारत दौरे पर आने का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने श्री बेनेट और इजरायल के लोगों को यहूदी पर्व रोश हशनाह की बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।

Leave a Reply