मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री से बात की
नयी दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ टेलीफोन पर बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने अपने अपने देशों में कोविड महामारी से उत्पन्न स्थिति तथा इसके परिप्रेक्ष्य में विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने इन चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और जापान के बीच घनिष्ठ सहयोग के महत्व का उल्लेख किया। दोनों देशों के बीच आवश्यक वस्तुओं और उपकरणों की भराेसेमंद आपूर्ति श्रंखला, प्रौद्योगिकी के आदान प्रदान और विनिर्माण तथा कौशल विकास के बारे में भी बात हुई।
इस संदर्भ में दोनों नेताओं ने विशेष कौशल श्रमिक समझौते के शीघ्र क्रियान्वयन की जरूरत पर बल दिया । उन्होंने मुंबई- अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट को दोनों देशों के बीच सहयोग का उत्तम उदाहरण बताया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे के देशों में उनके नागरिकों को कोविड महामारी के दौरान मिली सुविधाओं की सराहना की और इसे आगे भी जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने महामारी से निपटने में सहयोग के लिए जापान के प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि स्थिति सामान्य होने के बाद वह निकट भविष्य में शीघ्र ही श्री सुगा का भारत में स्वागत करने को उत्सुक हैं।