मोदी,शाह ने हिन्दी दिवस पर लोगों काे दी शुभकामनाएं
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दी दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए बुधवार को कहा कि भारत की राजभाषा ने देश को विश्व भर में एक विशिष्ट स्थान दिलाया है। श्री मोदी ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा कि हिन्दी की सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है। उन्होंने कहा, “ हिन्दी दिवस पर मैं उन सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान दिया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिन्दी दिवस पर लोगों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि राजभाषा हिन्दी राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है। हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की सखी है। मोदी सरकार हिंदी सहित सभी स्थानीय भाषाओं के समानांतर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “ मैं हिंदी के संरक्षण एवं संवर्धन में योगदान देने वाले महानुभावों को नमन करता हूँ। सभी को ‘हिंदी दिवस’ की शुभकामनाएं।