अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

त्रिनिदाद- टोबैगो पहुंचे मोदी, हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत

पोर्ट ऑफ स्पेन/नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा दूसरे चरण में गुरुवार देर रात घाना से त्रिनिदाद- टोबैगो पहुंचे। पोर्ट ऑफ स्पेन के हवाई अड्डे पर श्री मोदी के स्वागत के लिए त्रिनिदाद- टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। श्रीमती बिसेसर ने गहरे नीले रंग की साड़ी पहन रखी थी और उन्होंने श्री मोदी को पुष्प देकर स्वागत किया। विशेष विमान से उतरने कर श्री मोदी ने अपने सम्मान में प्रस्तुत सलामी गारद का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए वहां विशेष रूप से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। श्री मोदी को जिस होटल में ठहराया गया है, वहां उनके स्वागत के लिए त्रिनिदाद- टोबैगो में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। वहां प्रधानमंत्री से मिलने के लिए त्रिनिदाद- टोबैगो के कई वरिष्ठ मंत्री भी उपस्थित थे।