अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मोदी-पुतिन ने फोन पर की बात, द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने पर सहमति

मॉस्को/नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को फोन पर बातचीत की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सहमति जतायी। श्री पुतिन ने भारत दौरे पर रूसी प्रतिनिधिमंडल का आतिथ्य सत्कार करने के लिए श्री मोदी को धन्यवाद दिया। तास की रिपोर्ट के अनुसार श्री मोदी और श्री पुतिन ने दोनों देशों के बीच विशेष रूप से विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को व्यापक तौैर पर विकसित करने की इच्छा जाहिर किया। बातचीत में उन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति सहित अंतरराष्ट्रीय स्थिरता और सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत की है।


रूसी सूचना कार्यालय ने कहा कि श्री पुतिन और श्री मोदी ने एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संपर्क बढ़ाने पर सहमति जतायी। रूसी राष्ट्रपति गत छह दिसंबर को वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिये भारत आये थे। उस दौरान दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच उद्घाटन 2+2 बैठक हुई थी और दोनों पक्षों के बीच कम से कम 28 समझौतों पर हस्ताक्षर हुये थे।

Leave a Reply