मोदी ने की जर्मन चांसलर से मुलाकात
बाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर व्यापार और निवेश संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति जताई। दोनों देश के नेताओं के बीच वार्ता सफल रही। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “दोनों नेताओं के बीच व्यापक द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की और आर्थिक तथा रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के रास्ते तलाशने पर भी चर्चा की। पीएमओ ने ट्वीट किया है, ‘‘बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री श्री मोदी और चांसलर शोल्ज के बीच चर्चा सफल रही। इस दौरान भारत-जर्मनी की मित्रता को और आगे बढ़ाने के लक्ष्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, खास तौर से व्यापार, वित्त और सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत हुई। इस साल दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी मुलाकात थी। पिछली बैठक इस वर्ष दो मई को प्रधानमंत्री की छठी भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के लिए बर्लिन की यात्रा के दौरान हुई थीं, जिसके बाद श्री मोदी की जर्मनी में श्लॉस एल्माऊ की यात्रा के दौरान, श्री शोल्ज के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए भागीदार देश के रूप में हुई थी। इस बीच श्री मोदी ने यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से दोपहर के भोजन पर मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने रक्षा, असैन्य परमाणु, व्यापार और निवेश जैसे विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सहयोग की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने आर्थिक जुड़ाव के नए क्षेत्रों में सहयोग करने का भी स्वागत किया। पीएमओ ने ट्विटर पर लिखा, “उन्होंने विभिन्न विषयों पर उपयोगी विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने चर्चा की कि रक्षा संबंधों को कैसे बढ़ाया जाए, सतत विकास और आर्थिक सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। गौरतलब है कि भारत और जर्मनी में 2021 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक सबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनायी और दोनों देशों के बीच 2000 में रणनीतिक साझेदारी स्थापित हुई थी। जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझीदार है।