टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी हिमाचल के स्वास्थ्य कर्मियों तथा टीकाकरण के लाभार्थियों से बात करेंगे

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से सोमवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बात करेंगे। हिमाचल प्रदेश में सभी पात्र लोगों को कोविड टीकाकरण की पहली खुराक सफलतापूर्वक दे दी गई है। राज्य में दूर दराज के क्षेत्रों और दुर्गम इलाकों में टीकाकरण के लिए विशेष प्रयास किये गये। इसके लिए जन जागरूकता के साथ साथ आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी।


राज्य सरकार ने महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, औद्योगिक श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों आदि पर भी विशेष ध्यान दिया और इस महत्वपूर्ण पड़ाव को हासिल करने के लिए ‘सुरक्षा की युक्ति – कोरोना से मुक्ति’ जैसे विशेष अभियान चलाए। प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply