टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी ने बिडेन के साथ की द्विपक्षीय बैठक

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम यहां अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की जिसमें दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने करने के संबंध में तमाम मुद्दों पर चर्चा की। बिडेन आज शाम यहां पहुंचे। पालम वायुसैनिक हवाई अड्डे पर केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने उनकी अगवानी की। बिडेन इसके बाद 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास पहुंचे जहां श्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पहले दोनों नेताओं के बीच एकांत में अनौपचारिक रूप से बात हुई। इस के बाद प्रतिनिधि मंडल स्तर की बातचीत हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि उनकी चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल थे और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे।

Leave a Reply