टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

हिंसाग्रस्त मणिपुर के नेताओं से मोदी को मिलने की फुर्सत नहीं : कांग्रेस

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने मंगलवार को इस बात पर हैरानी जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास फ़िल्म का एक डायलॉग लेखक बिना अपॉइंटमेंट के जाकर घंटो बात कर सकता है लेकिन हिंसा ग्रस्त मणिपुर की समस्या को रखने के लिए वरिष्ठ नेताओं से मिलने का उनके पास समय नहीं है। कांग्रेस के मणिपुर के प्रभारी अजय कुमार ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि जलते मणिपुर की जानकारी देने के लिए 15 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे  इबोबी सिंह तथा अन्य वरिष्ठ नेता राज्य के हालात की जनकारी देने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगते हैं लेकिन उनके आग्रह को नकारा जाता है।

उन्होंने कहा “खुद भाजपा के नेता प्रधानमंत्री मोदी से नहीं मिल पा रहे हैं। जबकि भद्दे डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला से प्रधानमंत्री बिना अपॉइंटमेंट के 45 मिनट तक मिलते रहे। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि श्री मोदी के पास जलते मणिपुर का संकट सुनने के लिए उनसे मिलने का वक्त क्यों नही है। डबल इंजिन सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है।

इससे पहले इन नेताओं ने मणिपुर की हालत को देखकर श्री मोदी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन पर जिन नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं, उनमें मणिपुर कांग्रेस की अध्यक्ष के मेघचंद्र सिंह, मणिपुर जनता दल यू के अध्यक्ष के बीरेंद्र सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी मणिपुर एल सोनितकुमार, मणिपुर मार्क्सवादी कम्युनिस्तपार्टी के सचिव के शांति,मणिपुर तृणमूल कांग्रेस के संयोजक टी इनोचासिंह, आम आदमी पार्टी मणिपुर के संयोजक टी विश्वनाथ सिंह, आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के सचिव के ज्ञानेश्वर सिंह,मणिपुर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस आई सिंह, शिव सेना टी बी सिंह,रेवोल्यूशनरी पार्टी के मनोरंजन सिंह शामिल है।