टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी ने 12वीं के अच्छे परिणाम पर छात्रों को बधाई दी

नई दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को 12वीं के परिणाम घोषित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट संदेशों में कहा, “बारहवीं की सीबीएसई परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले मेरे युवा दोस्तों को बधाई। खुशहाल, स्वस्थ और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा देने वाले इस वर्ष के बैच ने असाधारण परिस्थितियों में ऐसा किया है। बीते वर्ष में शिक्षा की दुनिया में अनेक बदलाव आए हैं। इसके बावजूद छात्रों ने नई सामान्य परिस्थिति को अपनाया और अपना सर्वश्रेष्ठ किया। उन पर गर्व है।”
CBSE परीक्षा परिणाम पर PM मोदी का संदेश, जी भर के जियो, उम्मीद मत खोओ - pm  narendra modi tweets wishes for successfull student in cbse x and xii  examination 2020 - AajTak
प्रधानमंत्री ने अगले ट्वीट में कहा, “जिन्हें लगता है कि वह और मेहनत करके और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे उनके लिए मैं कहना चाहता हूं कि अनुभव से सीखे और अपना मनोबल ऊंचा रखें। उज्जवल और अवसरों से भरा भविष्य आपका इंतजार कर रहा है। आप में से प्रत्येक प्रतिभा का पावर हाउस है। मेरी शुभकामनाएं हमेशा साथ हैं।” उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की थी और दसवीं तथा 11वीं के परिणाम और 12वीं कक्षा के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर एक विशेष फार्मूले के तहत छात्रों को अंक देते हुए परिणाम घोषित किया गया है।

Leave a Reply