मोदी ने दी शेरबहादुर देउबा को बधाई
नयी दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा को आज टेलीफोन करके प्रधानमंत्री बनने और संसद में विश्वासमत हासिल करने पर बधाई दी। इस गर्मजोशी भरी बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत एवं नेपाल के बीच सदियों पुराने एवं बेहद अनूठे जनता के बीच संबंधों और भारत एवं नेपाल की विशेष मैत्री को याद करते हुए सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए मिल कर काम करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने कोविड महामारी से मुकाबले के लिए सहयोग एवं समन्वय को मजबूत करने के उपाय करने पर भी चर्चा की।
श्री देउबा ने नेपाली संसद में कल विश्वासमत पर हुए मतदान में 165 वोट प्राप्त करके जीत हासिल की। विश्वास मत पर मतदान में कुल 249 सांसदों ने हिस्सा लिया था। श्री देउबा के विपक्ष में 83 वोट पड़े जबकि एक सांसद विश्वास मत परीक्षण के दौरान तटस्थ रहे। नेपाली कांग्रेस, सीपीएन माओवादी सेंटर और जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल के सांसदों ने श्री देउबा के पक्ष में वोट डाला। वहीं जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के ठाकुर-महतो गुट ने आखिरी घंटे में श्री देउबा के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया। विश्वासमत का फैसला आने के बाद श्री मोदी ने ट्वीटर पर श्री देउबा को बधाई दी थी।