टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी ने फडणवीस, शिंदे, अजित को दी बधाई

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री देवेन्द्र फडणवीस और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को बधाई दी है। श्री मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया है कि नवगठित सरकार महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने करने के लिए हर संभव यत्न करेगी। श्री मोदी महायुति की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम मुंबई में थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री देवेन्द्र फड़णवीस जी को बधाई। राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री एकनाथ शिंदे जी और श्री अजित पवार जी को बधाई। उन्होंने कहा कि यह टीम अनुभव और गतिशीलता का मिश्रण है तथा इस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण ही महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश मिला है। यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। मोदी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए राज्य सरकार को केंद्र से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है