‘रन मशीन’ मिताली बनी सात हजार वनडे रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी
लखनऊ,
एक दिवसीय मैचों में भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के करियर में रविवार को एक और उपलब्धि जुड़ गयी जब उन्होने वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बटोरने वाली महिला खिलाड़ी का गौरव हासिल किया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा श्रृखंला का चौथा एक दिवसीय मैच खेलते हुये 38 वर्षीय मिताली ने अपने वनडे करियर के सात हजार रन पूरे किये। अनुभवी कप्तान ने यह उपलब्धि 213 मैच खेल कर हासिल की। मिताली ने 26वां रन बनाते ही यह मुकाम हासिल कर लिया हालांकि वह इस यादगार मैच में अर्धशतक बनाने से चूक गयी। उन्हे सेखुखुने ने 45 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। बाद में यह मुकाबला भारतीय टीम सात विकेट से हार गयी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिताली को बधाई देते हुये ट्वीट किया, “ मैग्नीफिसेंट मिताली। टीम इंडिया की एकदिवसीय कप्तान 7000 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी।” इससे पहले भारतीय कप्तान ने सीरीज के तीसरे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थीं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लेट एडवर्ड्स 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वालीं पहली महिला क्रिकेटर थीं। उनके नाम सभी प्रारूपों में मिलाकर 10273 रन थे। वर्ष 1999 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली महिला खिलाड़ी ने पहले ही मैच में शतक जड़ कर अपने उज्जवल भविष्य का शंखनाद कर दिया था। करियर में एक के बाद एक उपलब्धियां जोड़ने वाली मिताली ने 2003 में एक हजार रन पूरे किये थे । अनुभव के साथ साथ उनके खेल में निरंतर सुधार दर्ज किया जाता रहा जिसकी बदौलत उन्होने 2006 में उन्होने दो हजार,2008 में तीन हजार,2011 में चार हजार,2015 में पांच हजार रन पूरे किये। 2017 में वह छह हजार रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बनी जिसके बाद आज सात हजार रन पूरे कर उन्होने इस उपलब्धि को बरकरार रखा है।