टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

नौसेना के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे राजनाथ

नयी दिल्ली, 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार से शुरू होने वाले नौसेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा चुनौतियां पर संबोधित करेंगे। नौसेना के शीर्ष कमांडरों के पांच दिनों के सम्मेलन का दूसरा सत्र सोमवार से शुरू होकर 22 अक्टूबर तक चलेगा। सम्मेलन में समुद्री महत्व के मुद्दों पर शीर्ष कमांडरों तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सैन्य तथा सामरिक स्तर पर महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी। क्षेत्र की भू सामरिक स्थिति में तेजी से हो रहे बदलाव को देखते हुए इस सम्मेलन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इसमें नौसेना के भविष्य के ख़ाके पर भी विस्तार से चर्चा होगी।


सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री अपने संबोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत तथा वायु सेना और थल सेना प्रमुख भी शीर्ष कमांडरों के साथ विचार विमर्श करेंगे।

Leave a Reply