टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

भारत और जापान की वायु सेनाओं के बीच सैन्य अभ्यास ‘वीर गार्डियन’ संपन्न

नयी दिल्ली।  भारत और जापान की वायु सेनाओं के बीच करीब दो सप्ताह तक चला सैन्य अभ्यास ‘वीर गार्डियन 2023’ गुरूवार को जापान में संपन्न हो गया जिसमें दोनों वायु सेनाओं के जांबाजों ने हवाई रण कौशल के साथ साथ सर्वोत्तम रणनीति और अनुभव भी साझा किये। वायु सेना के अनुसार दोनों देशों के बीच अपनी तरह का यह पहला सैन्य अभ्यास था। जापान की ओर से लड़ाकू विमानों एफ-2 और एफ-15 ने अभ्यास में हिस्सा लिया जबकि भारत की ओर से सुखोई-30 लड़ाकू विमान और हवा में ईंधन भरने की क्षमता से लैस आईएल-78 विमान तथा सी-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान ने अपने जौहर दिखाये। दोनों वायु सेनाओं ने इस दौरान विभिन्न तरह के अभियानों के लिए जटिल और व्यापक हवाई करतबबाजी दिखाते हुए अभ्यास किया। दोनों ने हवाई रक्षा मिशन के लिए संयुक्त रूप से योजना और रणनीति बनायी। दोनों वायुसेनाओं के वायुसेना कर्मियों ने एक दूसरे के लड़ाकू विमानों में उडान भरी और एक दूसरे के साथ तालमेल को मजबूत किया। दोनों के बीच संवाद कार्यक्रमाें का भी आयोजन किया गया।