टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान 15 से 20 मिनट के अंतराल में चलेगी मेट्रो

नयी दिल्ली, 

दिल्ली में शनिवार और रविवार के सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान मेट्रो ट्रेन सेवा का सामान्य से थोड़ी देरी के साथ परिचालन होगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। डीएमआरसी ने ट्वीट में कहा, “ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा।

इसके मद्देनजर येलो और ब्लू लाइन पर 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी, जबकि अन्य सभी लाइनों पर 20-20 मिनट के अंतराल में मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply