उत्तर प्रदेशखेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

मीडिया ओलंपिक: टीटी में शरददीप, कैरम में संजीवनी ने जीता खिताब

लखनऊ।  नवाब नगरी लखनऊ में पहली बार खेले जा रहे मीडिया ओलंपिक के पहले दिन शनिवार को टेबल टेनिस में शरददीप अग्रवाल और कैरम में संजीवनी ने बालिका अण्डर-16 का खिताब अपने नाम कर लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पहले दिन कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और फुटबाल शूटआउट को मुकाबले हुए। शरददीप ने गुलशन द्विवेदी को 11-8, 5-21, 11-5, 8-11, 11-4 से हराया जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से राजीव तिवारी बाबा और आदित्य श्रीवास्तव रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव खेल डाॅ. नवनीत सहगल और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने किया। इस मौके पर डाॅ. सहगल ने कहा, “मुझे मीडिया ओलंपिक को देखकर पहले एथेंस ओलंपिक की याद आ रही है जहां कुछ ही लोग इकट्ठा हुए थे। आगे चलकर ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है। इसी तरह मीडिया ओलंपिक भी तरक्की करेगा। इस मौके पर अंतराष्ट्रीय मैराथन धावक शिव कुमार यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी समेत मीडिया और उनके परिवार के तमाम सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply