टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

सभी पात्र बच्चों को लगे ख़सरे के टीके

नयी दिल्ली।  वित्त वर्ष 2022-23 में पात्र दो करोड़ 63 लाख 84 हजार 580 बच्चों में से कुल दो करोड़ 63 लाख 63 हजार 270 बच्चों को खसरे की पहली खुराक दी गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि पात्र 2,63,84,580 बच्चों में से कुल 2,63,63,270 बच्चों को वित्त वर्ष 2022-23 में खसरा के टीके (एमसीवी) की पहली खुराक मिली है। अप्रैल 2022 से मार्च 2023 की अवधि केवल 21 हजार 310 बच्चे खसरा के टीके (एमसीवी) की पहली खुराक लेने से चूक गए है।

मंत्रालय ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में अनुमानित 11 लाख बच्चे अपनी पहली खसरे के टीके की खुराक लेने से चूक गए है। मंत्रालय ने कहा कि ये रिपोर्टें तथ्यों पर आधारित नहीं हैं और सच्ची तस्वीर नहीं दर्शाती हैं। मंत्रालय ने कहा है कि खसरा के टीके (एमसीवी) के टीकाकरण की आयु दो वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष कर दी गई है।

Leave a Reply