उत्तर प्रदेशराज्य

मायावती ने हाथरस की पीडि़ता को न्याय दिलाने में राष्ट्रपति से मदद मांगी

लखनऊ,

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने हाथरस में सामूहिक बलात्कार कांड की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिये हस्तक्षेप की अपील की है।

मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया ” हाथरस जघन्य गैंगरेप काण्ड को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है। इसकी शुरूआती आई जाँच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है। अत: इस मामले की सीबीआई से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच होनी चाहिये, बसपा की यह माँग है।”
Priyanka and rahul Gandhi on way to meet Hathras Gangrape victim family  says If not this time will try next time see- Video - राहुल गांधी को हाथरस  ले जाने को बहन

केवल बयानों के जरिये क्षोभ व्यक्त कर रही बसपा, कांग्रेस और सपा सड़क पर  

उन्होने कहा ” देश के माननीय राष्ट्रपति यूपी से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में खघसकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिये दखल देने की भी उनसे पुरजोर अपील।” गौरतलब है कि हाथरस घटना की शिकार पीडि़ता की मौत के बाद विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) सड़कों पर है। बसपा सुप्रीमो अपने बयानो के जरिये हाथरस की घटना पर क्षोभ व्यक्त करती रही हैं।

Leave a Reply