टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

यूपी में रविवार से सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे बाजार

लखनऊ ,

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलो में कमी को देखते हुये रविवार को निर्धारित साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक में कहा कि प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के मद्देनजर रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है। अब से सभी शहरों,बाजारों,उद्योगों और कारखानों में कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जायेगा। उन्होने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। आज प्रदेश के 15 जिलों अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया फर्रुखाबाद, हमीरपुर,हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।

Uttar Pradesh: व्यापारियों के लिए खुशखबरी! यूपी में अब रविवार को भी खुलेंगे  बाजार, सरकार ने हटाईं पाबंदियां | Uttar Pradesh weekend curfew on Sunday  will not be imposed anymore markets will open normally like weekdays CM  Yogi Adityanath | TV9 Bharatvarsh
पिछले 24 घंटे में हुई दो लाख 33 हजार 350 सैम्पल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 408 रह गई है। प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 01 लाख 69 हजार से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है, तो 06 करोड़ 24 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 05 करोड़ 26 लाख से अधिक प्रदेशवासियों ने कम से कम वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है, जबकि टीके की दोनों डोज प्राप्त करने वालों की संख्या जल्द ही एक करोड़ के पार हो जाएगी। शनिवार का दिन, वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए अर्ह लोगों के लिए आरक्षित रखें। पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 85 हजार 877 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

Leave a Reply