जमीन कार्ड के नाम पर लोगों को झांसा दे रही चन्नी सरकार: सिसोदिया
नयी दिल्ली/ जालंधर,
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस की चन्नी सरकार एक ‘5 मरला जमीन’ गारंटी कार्ड देने के नाम पर पंजाब की जनता को झांसा दे रही है| आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सिसोदिया ने शनिवार को पंजाब यात्रा के दौरान जालंधर में संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह कैप्टन का रोजगार कार्ड फर्जीवाडा था वैसा ही फर्जीवाडा चन्नी सरकार दोबारा पंजाब की जनता के साथ कर रही है। उन्होंने कहा कि मरला जमीन की योजना 1961 में शुरू की गई थी लेकिन आजतक न तो कांग्रेस सरकार ने और न ही पंजाब की किसी दूसरी सरकार ने इसपर अमल किया है और न ही किसी भी व्यक्ति को इस योजना के तहत जमीन मिली है| अब भी चन्नी सरकार लोगों को जमीन नहीं दे रही बल्कि जमीन देने के वादे का कागज देकर पंजाब की जनता को झांसा दे रही है। सिसोदिया ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों से तीन महीने पहले कांग्रेस ने पंजाब के युवाओं को झांसा देते हुए उन्हें रोजगार कार्ड बांटे थे और कैप्टन अमरिंदर ने ये वादा किया था कि सरकार में आने पर रोज़गार कार्ड धारक सभी लोगों को रोजगार देंगे वरना रोजगार भत्ता देंगे| लेकिन कांग्रेस सरकार ने 4.5 सालों से सत्ता में होने के बावजूद न तो युवाओं को रोजगार दिया है और न ही उन्हें रोजगार भत्ता| कांग्रेस और कैप्टन साहब अपने सारे वादे भूल गए और पंजाब की जनता को झांसा दिया|
उन्होंने कहा कि अब कैप्टन सरकार के बाद कांग्रेस की चन्नी सरकार भी लोगों को नए जुमले के साथ अपने झांसे में फंसा रही है| चन्नी सरकार भी कैप्टन सरकार की तरह एक नया कार्ड ‘5 मरला जमीन’ कार्ड लेकर आई है और पंजाब की जनता की झांसा दे रही है कि चुनाव में जीतने पर लोगों को 5 मरला जमीन दी जाएगी| उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीयत लोगों को जमीन देने की नहीं है बल्कि केवल और केवल जनता को झांसा देने की है| श्री सिसोदिया ने शनिवार को अपने पंजाब दौरे के दौरान अमृतसर में भगवान श्री वाल्मिकी तीर्थ स्थान, श्रीराम तीर्थ धाम में पंजाब की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस पवित्र धाम में पंजाब की खुशहाली और प्रगति के साथ-साथ संयुक्त भाइचारे को कायम रखने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि के आशीर्वाद से पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और सब साथ मिलकर खुशहाल पंजाब का निर्माण शुरू करेंगे|