अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

एससीओ की सुरक्षा बनाए रखना मुख्य कार्य: पुतिन

मॉस्को।  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों की सुरक्षा संगठन की प्राथमिकता बनी हुई है और इस कार्य को पूरा करने के लिए एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना में बदलाव लाया जायेगा। श्री पुतिन ने अस्ताना में एससीओ सदस्य देशों के प्रमुखों की परिषद की बैठक में कहा, ‘बेशक, बाहरी सीमाओं के दायरे के साथ राज्य प्रतिभागियों की सुरक्षा का रखरखाव एससीओ की प्राथमिकताओं में से एक रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद-रोधी संरचना को एक सार्वभौमिक केंद्र में बदलने पर आज लिए गए निर्णय सुरक्षा खतरों की पूरी श्रृंखला काे जवाब देने में सक्षम है। साथ ही दुशांबे में एक नशीली दवा-विरोधी केंद्र की स्थापना पर भी निर्णय लिया गया। श्री पुतिन ने कहा कि कजाखस्तान में संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान अनुमोदित इस क्षेत्र में सहयोग के कार्यक्रम से एससीओ क्षेत्र में अलगाववाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में भी मदद मिलेगी।